मोतिहारी: एक तरफ लोग पैसा, रुतबा और अपनी महत्वाकांक्षाओं को लेकर विदेशों में नौकरी करने जाते हैं और अपनी मिट्टी संस्कृति और संस्कारों से मुंह मोड़ लेते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिनकी जड़े अपनी मिट्टी में काफी गहराई तक जमी होती है. वे अपने संस्कृति से जुड़े रहने का भरसक प्रयास करते हैं ताकि उनकी आने वाली पीढ़ियां अपने पूर्वजों के संस्कारों को आत्मसात कर सके. ऐसा ही मामला पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी से सामने आया है. जहां लैटिन अमेरिकी देश कोस्टारिका में रहने वाले शख्स प्रभाकर शरण ने अपनी संस्कृति को समझने के लिए अपनी 14 वर्षीय बेटी को मोतिहारी भेजा है.
ये भी पढ़ें-विदेश में छठ के लिए छटपटाहट, 'आना चाहते हैं बिहार लेकिन मजबूरी ने हमें रोक रखा है'
फिल्म इंडस्ट्री में काम करता है शख्स :मोतिहारी के शांतिपूरी के रहने वाले प्रभाकर शरण लैटिन अमेरिकी देश कोस्टारिका (Latin American country Costa Rica) में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ें है और वहां के फिल्म इंडस्ट्री का चर्चित नाम हैं. वह कोस्टा रिका में दो यूनिवर्सिटी का संचालन भी करते है. उन्होंने कोस्टा रिका में जन्मी अपनी 14 वर्षीया बेटी को अपने पुरखों के संस्कृति और संस्कार को देखने समझने व अपनाने के लिए मोतिहारी भेजा है. साथ हीं मोतिहारी के एक प्राइवेट स्कूल में प्रिया का सातवीं कक्षा में नामांकन कराया है. जहां प्रिया स्थानीय संस्कृति समझ रही है और वहां के बच्चों के साथ स्थानीय सिलेबस में पढ़ाई कर रही है.