बगहाःबिहार के बगहा मेंपति की हत्या के जुर्म में जेल में बंद एक महिला मां बनी है. बता दें कि महिला बीते 8 महीने से उपकारा बगहा में बंद है. महिला के साथ उसका प्रेमी और दो अन्य आरोपी भी जेल की सलाखों के पीछे हैं. बुधवार को प्रसव पीड़ा के बाद उसे काराकर्मियों की कस्टडी में अस्पताल लाया गया, जहां उसने एक बेटे को जन्म दिया.
ये भी पढ़ेंःBagaha News: शादी से पहले दूल्हा पहुंच गया हवालात, पुलिस से विनती करते रह गए परिजन
17 जून 2022 को हुई थी पति की हत्याः आरोपी महिला बथवरिया थाना क्षेत्र के बिशुनपुरवा गांव की रहने वाली है, जिस पर आरोप है कि उसने 17 जून 2022 को अपने प्रेमी और अन्य दो लोगों के साथ मिलकर पति लोरीक यादव की हत्या कर दी थी. पति का शव गन्ना के खेत में बरामद हुआ था. इस मामले में महिला के प्रेमी कृष्णा साह, छोटा साह और रंजीत राम को पुलिस ने जेल भेजा दिया था.
बेटा होने पर खुश है कैदी महिलाःकैदी महिला ने बताया की बेटा होने पर वह बहुत खुश है. वहीं, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ केबीएन सिंह ने बताया की बुधवार यानी 22 फरवरी की देर रात सदर अस्पताल में एक महिला को प्रसव पीड़ा के बाद उपकारा बगहा से पुलिस कस्टडी में लाया गया था. गुरुवार की सुबह महिला ने बच्चे को जन्म दिया. जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
"23 फरवरी की सुबह महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया, 22 फरवरी को शाम में यहां आई थी. दोनों मांं बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं, महिला को डिलीवरी के बाद दोबारा जेल भेज दिया गया है"- डॉ केबीएन सिंह, अस्पताल उपाधीक्षक