बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: अस्पताल में इलाज के दौरान विचाराधीन कैदी की मौत, शराब के मामले में था जेल में बंद - बेतिया मंडल कारा

बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान एक बंदी की मौत हो गई. लीवर में इंफेक्शन की शिकायत पर हॉस्पिटल लाया गया था. लेकिन सिटी स्कैन में सिर में चोट लगने की बात सामने आई है. वह मंडल कारा बेतिया में विचाराधीन कैदी था.

परिजनों को समझाते पुलिस के जवान
परिजनों को समझाते पुलिस के जवान

By

Published : Feb 15, 2021, 6:08 PM IST

बेतियाः बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान विचाराधीन कैदी चुमन सिंह की मौत हो गई है. नौतन थाना क्षेत्र के शिवराजपुर निवासी 35 वर्षीय चुमन को लीवर में इंफेक्शन की शिकायत पर इलाज के लिए मंडल कारा बेतिया से गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 29 जनवरी से अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. सोमवार की सुबह करीब 10 बजे उसने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- पटना: बिन बरसात ही सड़क पर जमा पानी, लोगों की बढ़ी परेशानी

शराब के एक मामले में था बंद
जेल अधीक्षक रामाधार सिंह ने बताया कि शराब के एक मामले में वह जेल में बंद था. 5 जनवरी को उसे उपकारा बगहा से बेतिया जेल में लाया गया था. अधीक्षक ने बताया कि जेल के चिकित्सक के अनुशंसा पर उसे बेहतर इलाज के लिए 29 जनवरी को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.

सिर में चोट लगने की बात आई सामने
मृतक के पिता ने बताया कि चुमन को पहले से कोई बिमारी नहीं थी. सिटी स्कैन में सिर में चोट की बात कही गई है. पिता ने बताया कि वे बार-बार रेफर करने की बात कह रहे थे. लेकिन उसकी बात अनसुनी कर दी गई. चुमन के साढ़े पांच वर्ष का पुत्र और तीन वर्ष की पुत्री है. घटना के बाद पत्नी रीमा देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों में कोहराम मचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details