बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: लोकसभा उपचुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी, 15 यूनिट अर्धसैनिक बल तैनात - बेतिया लेटेस्ट न्यूज

बेतिया के रामनगर विधानसभा और वाल्मीकिनगर लोकसभा उपचुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. पूरे प्रखंड में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए 15 यूनिट अर्धसैनिक बल बूथ पर तैनात कर दिए गए हैं.

bettiah
बेतिया

By

Published : Nov 6, 2020, 4:55 PM IST

बेतिया:रामनगर विधानसभा और वाल्मीकिनगर लोकसभा उप चुनाव को लेकर गौनाहा प्रखंड मुख्यालय के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या में चुनाव सामग्री का वितरण किया गया. बीडीओ अजय प्रकाश राय ने बताया कि 197 बूथों पर 985 कर्मियों को लगाया गया है.

लोकसभा उप चुनाव की तैयारी
वहीं, चुनाव के समय तैनात कर्मियों में एक बूथ पर एक पीठासीन अधिकारी, एक पी वन, एक पी थ्री और एक पी फोर तैनात रहेंगे. वितरण किये गये सामग्री में इवीएम मशीन के साथ कोरोना किट में ग्लब्स, सेनिटाइजर और डस्टबिन उपलब्ध कराया गया है. मतदान के दौरान कोरोना कीट हर मतदाताओं को मुहैया कराना है.

बूथ पर होगी मेडिकल की टीम
मतदाताओं की मास्क स्तर पर निगरानी के लिए हर बूथ पर मेडिकल की टीम की एक टुकड़ी तैनात रहेंगी. पूरे प्रखंड में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए 15 यूनिट अर्द्ध सैनिक बल गौनाहा पहुंचकर हर बूथ पर तैनात कर दिए गए हैं. वहीं, चिन्हित 45 बूथों पर दिव्यांगों और वृद्ध मतदाताओं के लिए स्काउंट के छात्र मौजूद रहेंगें. इसके साथ ही प्रखंड क्षेत्र के 29 नक्सल प्रभावित बूथों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details