बगहा: पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर में आज बिहार कैबिनेट की बैठक (CM Nitish cabinet Meeting) होगी. जिसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. वाल्मीकिनगर और बगहा के निजी और सरकारी होटलों की बुकिंग 19 तारीख से ही कर दी गई है. जहां मंत्री और आला अधिकारियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. इस दौरान सीएम कन्वेंशनल सेंटर का शिलान्यास और बोटिंग सफारी का उद्घाटन करेंगे.
यह भी पढ़ें- नीतीश कैबिनेट की बैठक में 22 एजेंडों पर मुहर, बिहटा में नए बस स्टैंड निर्माण के लिए 217 करोड़ मंजूर
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर पहली बार कैबिनेट बैठक हो रही है. जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर एसटीएफ और पुलिस के विशेष बल लगाए गए हैं. इस मंत्रिपरिषद की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुरानी नहर में बोटिंग सफारी और बच्चों के लिए स्वीमिंग पुल का उद्घाटन करेंगे. साथ ही कन्वेंशनल सेंटर और थ्री स्टार होटल की नींव भी रखेंगे.
वाल्मीकिनगर में बिहार कैबिनेट की बैठक मंत्रियों और आलाधिकारियों के ठहरने के लिए बगहा और वाल्मीकिनगर के सभी निजी और सरकारी गेस्ट हाउस की बुकिंग पहले से ही कर ली गई है. यहां तक कि कई मंत्री और प्रधान सचिव सड़क मार्ग से पहुंचने भी लगे हैं. रिसोर्ट संचालक आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि 19 दिसंबर से ही एसडीएम द्वारा होटलों की बुकिंग कर ली गई है. बता दें कि अधिकारियों द्वारा जलजीवन हरियाली और शराबबंदी को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए बिजली के खम्भों पर सुविचार लिखवाया गया है.
कैबिनेट की बैठक को लेकर आम जन भी काफी उत्साहित हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि नए साल के पहले मुख्यमंत्री वाल्मीकिनगर में मंत्रिपरिषद की बैठक कर रहे हैं, जो कि बहुत सुखद खबर है. ऐसे में पर्यटन को बढ़ावा देने संबंधित कई सारे तोहफों की बरसात तो होगी ही, लेकिन यदि बगहा को राजस्व जिला का तोहफा मिल जाए, इससे बढ़कर कुछ नहीं होगा. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या मुख्यमंत्री लोगों के इस उम्मीद को कैबिनेट बैठक में पूरा करते हैं या लोगों की यह ख्वाहिश अधूरी रह जाती हैं.
इसे भी पढ़ें- तेजस्वी ने CM नीतीश को 5W 1H में दिया जवाब, कहा- कॉपी-कलम रखकर मुझे बुलाइये... हम बताएंगे
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP