बेतिया: जिले में स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगने से उपभोक्ताओं में खुशी है. उनका मानना है कि अब जितनी बिजली इस्तेमाल की जाएगी उतना ही बिजली बिल आएगा. इससे बिजली की भी बचत होगी साथ ही फालतू बिजली बिल भी नहीं आएगा.
बेतिया में लगाया जा रहा है प्रीपेड मीटर, खपत के अनुसार आएगा बिल - Bettiah
पश्चिमी चंपारण जिले का बेतिया पहला शहर है. जहां, स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने की शुरुआत की गई है. शहर के गुलाब बाग से स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रीपेड मीटर लगने से बिजली की बचत तो होगी ही साथ ही गलत बिजली बिल भी नहीं आएगा.
इच्छानुसार बिजली का इस्तेमाल
गौरतलब है कि पश्चिमी चंपारण जिले का बेतिया पहला शहर है. जहां, स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने की शुरुआत की गई है. शहर के गुलाब बाग से स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रीपेड मीटर लगने से बिजली की बचत तो होगी ही साथ ही गलत बिजली बिल भी नहीं आएगा. वहीं, प्रीपेड मीटर लगाने वाले इंजीनियर का कहना है कि मोबाइल की तरह आप इसे रिचार्ज कर सकते हैं और अपनी इच्छानुसार आप बिजली का इस्तेमाल कर सकते हैं.
'170 घरों में लग गया है स्मार्ट मीटर'
वहीं, मामले में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता दिवाकर लाल ने कहा कि पूरे देश में स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने का कार्य एनर्जी एफिसिएंसी सर्विस लिमिटेड को सौंपा गया है. इसके लिए 20 टीमों का गठन कर इन्हें फील्ड में उतारा गया है और अब तक शहर में 170 से अधिक घरों में स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगा दिया गया है. शहर बेतिया के करीब 32 हजार उपभोक्ताओं के मकान, दुकान और प्रतिष्ठानों में 3 महीने के अंदर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.