पश्चिम चंपारण: बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (Bettiah Government Medical College) में इलाज के दौरान एक गर्भवती महिला कैदी की मौत (Death Of Female Prisoner) हो गई. महिला अपने पति के साथ ढाई महीने से बगहा जेल में अपनी ननद की हत्या के आरोप में जेल में बंद थी. मृत महिला कैदी की पहचान प्रीति गुप्ता पति वीरेंद्र गुप्ता बगहा 2 धनहा थाना घघवा रूपही पंचायत के निवासी के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें -फरार कैदी की डूबने से मौत पर परिजन ने लगाया हत्या का आरोप, बोले MLA- 'सदन में उठाएंगे मामला'
परिजनों ने बताया कि प्रीति गुप्ता की जब गिरफ्तारी हुई तो वह गर्भवती थी. 24 अगस्त को प्रीति की अचानक तबीयत खराब हो गई. जिस इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती किया गया और जेलर के द्वारा परिजनों को सूचित किया गया. महिला कैदी की स्थिति नाजुक देखते हुए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल से महिला कैदी को बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में रेफर कर दिया गया.