बेतिया: आज पूरा देश गांधी जयंती मना रहा हैं. पश्चिमी चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से आज ही के दिन जन स्वराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (Jan Swaraj Party founder Prashant Kishor)पदयात्रा की शुरुआत करेंगे. महात्मा गांधी ने पश्चिमी चंपारण जिले से ही सत्याग्रह की शुरुआत की थी. इसी भितिहरवा गांधी आश्रम में गांधी रहते थे और यहीं से उन्होंने शिक्षा की अलख जगाई थी. आज इसी भितिहरवा आश्रम से प्रशांत किशोर पदयात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. प्रशांत किशोर की इस पदयात्रा के कई बड़े मायने सामने निकल कर आ रहे हैं.
पढ़ें-बेतिया: बापू की 150वीं जयंती पर BJP ने चंपारण से की गांधी संकल्प यात्रा की शुरुआत
3500 किमी पैदल चलेंगे पीके: यह पदयात्रा बिहार पश्चिम चंपारण जिले के भितिहरवा गांधी आश्रम से शुरू होगी. प्रशांत किशोर का कहना है कि इस पदयात्रा के माध्यम से वो लगभग 3500 किमी पैदल चलेंगे और बिहार के हर पंचायत और प्रखंड में पहुंचने का प्रयास करेंगे. उन्होंने ये भी कहा है कि इस पदयात्रा को पूरा करने में लगभग एक से डेढ़ साल तक का समय लगेगा और इस बीच वो पटना या दिल्ली नहीं लौटेंगे.