बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रशांत किशोर ने ललन सिंह को दिया करारा जवाब- 'बुद्धि से काम किए हैं, दलाली नहीं किए हैं'

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने 2 अक्टूबर से जन सुराज पदयात्रा की शुरूआत की है. उनकी इस पदयात्रा पर सियासत भी शुरू हो गई है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh On PK Padyatra) ने पीके पर निशाना साधा और कहा था कि वो बीजेपी के एजेंडे पर काम कर रहे हैं. ललन सिंह के इस बयान पर प्रशांत किशोर ने जरार जवाब दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर

By

Published : Oct 4, 2022, 3:14 PM IST

Updated : Oct 4, 2022, 3:24 PM IST

पश्चिम चंपारण:चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election Strategist Prashant Kishor) दो अक्टूबर से बिहार में जन सुराज पदयात्रा पर निकले हुए हैं. जन सुराज पदयात्रा के दौरान पश्चिम चंपारण के जमुनिया गांव में प्रशांत किशोर ने जदयू नेता ललन सिंह के बयान पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि, "किसी से आजतक पैसा नहीं लिए हैं, अब ले रहे हैं. बिहार में बदलाव के लिए उनसे फीस ले रहे हैं, जिनके लिए अब तक काम किया है, ताकि ये टेंट लगाया जा सके. मेहनत से, अपनी बुद्धि से 10 साल काम किए हैं, दलाली नहीं किए हैं."

ये भी पढ़ें- बिहार में चंपारण से शुरू हुई PK की जनसुराज पदयात्रा, नहीं दिखी भीड़.. खाली रहा मैदान

प्रशांत किशोर का ललन सिंह पर हमला: प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि, "2014 में चुनाव हारने के बाद नीतीश कुमार ने दिल्ली आकर कहा कि हमारी मदद कीजिए. 2015 में हमलोगों ने उनको जिताने में कंधा लगाया, अभी 10-15 दिन पहले बुलाकर बोले कि हमारे साथ काम कीजिए, हमने कहा कि ये अब नहीं हो सकता है. एक बार जो लोगों को वादा कर दिया है कि 3500 किमी चलकर गांव-गांव में जाकर लोगों को जगाना है, वही करेंगे. एक बार जनबल खड़ा हो गया, कोई टिकने वाला नहीं है, लिखकर रख लीजिए."

JDU अध्यक्ष ललन सिंह का PK पर आरोप :जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रशांत किशोर की पदयात्रा को लेकर उनपर हमला बोला था. उन्होंने पीके की यात्रा को लेकर कहा था कि बिहार में कोई रोक नहीं है. सब आदमी घूम सकता है, ललन सिंह ने कहा कि वह आंकड़ा देते रहे हैं, आंकड़ों का ही खेल करते हैं. ललन सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम लोग इतना दिन से पार्टी चला रहे हैं, लेकिन आज तक फुल पेज का विज्ञापन दिए हैं क्या. कहां से धन आ रहा है. कहां है सीबीआई और ईडी, तो जहां से स्रोत है उसी के कब्जे में सीबीआई और ईडी है.

ये भी पढ़ें- BJP के एजेंडे पर काम कर रहे PK, फुल पेज विज्ञापन के लिए कहां से आई राशि : ललन सिंह

Last Updated : Oct 4, 2022, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details