पश्चिम चंपारण :जन सुराज यात्रा पर निकले प्रशांत किशोर (Prashant Kishor Jan Suraj Yatra) ने बिहार में ध्वस्त शिक्षा व्यवस्था का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि स्कूल में खिचड़ी बंट रही है और कॉलेजों में डिग्री, बच्चों की पढ़ाई कहीं नहीं हो रही है. सिर्फ बयानबाजी हो रही है.
ये भी पढ़ें - बिहार में दलितों और महादलितों के नाम पर होती है सिर्फ राजनीति, उनकी स्थिति बहुत खराब: प्रशांत किशोर
बिहार में शिक्षा चौपट : प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था एकदम ध्वस्त (Education System In Bihar) है. पदयात्रा के दौरान शायद ही कोई स्कूल मुझे ऐसा देखने को मिला जहां एक विद्यालय की 3 मूलभूत चीजें शिक्षक, छात्र और बिल्डिंग तीनों एक साथ मौजूद हो. जहां बिल्डिंग और छात्र हैं वहां शिक्षक नहीं है. कहीं बिल्डिंग और शिक्षक है तो छात्र नहीं है.
''हैरानी तब होती है जब पढ़े-लिखे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 17 साल के शासनकाल में भी शिक्षा की हालत ध्वस्त हैं. एक लाइन में कहें तो, बिहार के स्कूलों में खिचड़ी बंट रही है और कॉलेजों में डिग्रियां बंट रही हैं. पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य व्यवस्था कुछ है ही नहीं. पश्चिम चंपारण के इस इलाके के ज्यादातर लोग यूपी की स्वास्थ व्यवस्था पर निर्भर हैं.''- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज
बिहार में भ्रष्टाचार काफी बढ़ा है :पीके ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार का आलम यह है कि किसी भी गांव में जाएं तो लोग यही कहते हैं कि 'साहब' को चढ़ावा दिए बगैर काम नहीं होता है. अफसरशाही चरम पर है. लोग इससे त्रस्त हो चुके हैं.