बेतिया:बिहार के पश्चिम चंपारण में पहली बार प्रसार भारती (Prasar Bharati) द्वारा एसएसबी मुख्यालय (SSB Headquarters) नरकटियागंज में रेडियो चैनेल (Radio Channel) का शुभारंभ किया गया. इसका प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो एफएम (All India Radio FM) करेगी. इस पर विविध भारती (Vividh Bharati) पर भी समाचार (News) के साथ-साथ एंटरटेनमेंट (Entertainment) का आनंद, इंडिया-नेपाल (India-Nepal) के लोग ले सकेंगे.
ये भी पढ़ें-प्रसार भारती के पूर्व CEO ने पीएम मोदी और नीता अंबानी की फेक फोटो की ट्वीट, जानिये तस्वीर का सच
देश के मेट्रो शहर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, लुधियाना आदि के बाद नरकटियागंज ऐसा शहर बनने जा रहा है, जिसका अपना एफएम रेडियो चैनल होगा. इसका प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो एफएम करेगी. इसके साथ ही विविध भारती पर भी समाचार एवं इंटरटेनमेंट कार्यक्रम सुन सकेंगे.
एफएम रेडियो चैनल का उद्घाटन नरकटियागंज एसएसबी मुख्यालय में किया गया. यह एफएम चैनल 102.9 मेगा हर्टज पर उपलब्ध होगा. इसका उद्घाटन सुनील कुमार ध्यानी उपमहानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल बेतिया एवं अनिल कुमार सिंह द्वितीय कमान अधिकारी कार्यवाहक कमांडेंट 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा किया गया.