बगहाः बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में साल 2016 में करीब 60 लाख की लागत से अत्याधुनिक पोस्टमार्टम भवन का निर्माण कराया गया था. लेकिन प्रशासनिक उदासीनता की वजह से अभी तक इसका उद्घाटन नहीं हो सका है. देखरेख के अभाव में यह खंडहर में तब्दील होते जा रहा है.
ठंडे बस्ते में है मामला
निर्माण एजेंसी बीएमएसआईसीएल द्वारा वर्ष 2016 के नवंबर माह में ही निर्माण कार्य पूर्ण कर के अस्पताल प्रबंधन को सौंप दिया गया था. तत्कालीन अस्पताल उपाधीक्षक अशोक कुमार तिवारी ने हस्तांतरण के बाद जिला प्रशासन को जो सूचना दी गई, उसमें बताया गया कि नए पोस्टमार्टम भवन में जेनरेटर, एसी, पंखा और लाइट नहीं है. साथ ही बाउंड्री और अप्रोच पथ की भी कमी है. उसके बाद से यह ठंडे बस्ते में पड़ा है.
एजेंसी ने कार्य पूर्ण होने का किया दावा
निर्माण एजेंसी का कहना है कि एस्टीमेट की हिसाब से कार्य पूरा कर ससमय अस्पताल प्रबंधन को सौंप दिया गया था. एस्टीमेट में पंखा, एसी और अप्रोच पथ निर्माण का जिक्र नहीं था.
ये भी पढ़ेंःतेजस्वी तैयार कर रहे मास्टर प्लान! RJD के वरिष्ठ नेता दे रहे पूरा साथ
पोस्टमार्टम भवन नहीं होने से होती है परेशानी
दरअसल, इस अस्पताल में एक छोटे से कमरे में पोस्टमार्टम का कार्य संचालित होता है. नतीजतन यदि एक साथ एक से ज्यादा शव आ जाए तो खुले आसमान के नीचे शवों को रख पोस्टमार्टम के लिए बारी का इंतजार करना पड़ता है. इसी समस्या से निजात को लेकर अत्याधुनिक एयर कंडिशन्ड पोस्टमार्टम भवन का निर्माण कराया गया, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण भवन जर्जर होने लगा है.