बेतिया: जिले के रामनगर प्रखंड में मारवाड़ी विवाह भवन में राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे व एसडीपीओ अर्जुन लाल के सहयोग से लॉकडाउन में गरीब व असहाय लोगों को भोजन बनाकर खिलाया जा रहा है. एसडीपीओ अर्जुन लाल के नेतृत्व में पिछले 28 दिनों से गरीब, मजदूर व असहाय लोगों को मरवाड़ी धर्मशाला में सुबह-शाम भोजन कराया जा रहा है.
बेतिया: सांसद और एसडीपीओ के सहयोग से गरीबों को खिलाया जा रहा खाना - lockdown
बुधवार को राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे भी मारवाड़ी धर्मशाला पहुंचे और उन्होंने गरीब व असहाय लोगों के बीच एक हजार फूड पैकेट का वितरण किया. सांसद ने कहा कि लॉकडाउन में कोई भूखा नहीं रहेगा.
रामनगर एसडीपीओ अर्जुन लाल ने बताया कि पिछले 28 दिनों से लॉकडाउन होने के कारण गरीब मजदूरों को खाना खिलाया जा रहा है. इसमें मारवाड़ी समाज के लोग काफी सहयोग कर रहे हैं. इस बीच बुधवार को राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे भी मारवाड़ी धर्मशाला पहुंचे और उन्होंने गरीब व असहाय लोगों के बीच एक हजार फूड पैकेट का वितरण किया. सांसद ने कहा कि लॉकडाउन में कोई भूखा नहीं रहेगा.
सभी कर रहे सहयोग
बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण हुये लॉकडाउन में गरीबों मजदूरों के सामने भूखमरी की स्थिति बनती जा रही है. ऐसे में रामनगर एसडीपीओ के नेतृत्व में मारवाड़ी धर्मशाला में सुबह-शाम गरीबों को भोजन कराया जा रहा है. इसमें जनप्रतिनिधि से लेकर समाजसेवी अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं.