बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: सांसद और एसडीपीओ के सहयोग से गरीबों को खिलाया जा रहा खाना

बुधवार को राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे भी मारवाड़ी धर्मशाला पहुंचे और उन्होंने गरीब व असहाय लोगों के बीच एक हजार फूड पैकेट का वितरण किया. सांसद ने कहा कि लॉकडाउन में कोई भूखा नहीं रहेगा.

bettiah
bettiah

By

Published : Apr 22, 2020, 9:58 PM IST

बेतिया: जिले के रामनगर प्रखंड में मारवाड़ी विवाह भवन में राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे व एसडीपीओ अर्जुन लाल के सहयोग से लॉकडाउन में गरीब व असहाय लोगों को भोजन बनाकर खिलाया जा रहा है. एसडीपीओ अर्जुन लाल के नेतृत्व में पिछले 28 दिनों से गरीब, मजदूर व असहाय लोगों को मरवाड़ी धर्मशाला में सुबह-शाम भोजन कराया जा रहा है.

रामनगर एसडीपीओ अर्जुन लाल ने बताया कि पिछले 28 दिनों से लॉकडाउन होने के कारण गरीब मजदूरों को खाना खिलाया जा रहा है. इसमें मारवाड़ी समाज के लोग काफी सहयोग कर रहे हैं. इस बीच बुधवार को राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे भी मारवाड़ी धर्मशाला पहुंचे और उन्होंने गरीब व असहाय लोगों के बीच एक हजार फूड पैकेट का वितरण किया. सांसद ने कहा कि लॉकडाउन में कोई भूखा नहीं रहेगा.

लोगों को खिलाया जा रहा खाना

सभी कर रहे सहयोग
बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण हुये लॉकडाउन में गरीबों मजदूरों के सामने भूखमरी की स्थिति बनती जा रही है. ऐसे में रामनगर एसडीपीओ के नेतृत्व में मारवाड़ी धर्मशाला में सुबह-शाम गरीबों को भोजन कराया जा रहा है. इसमें जनप्रतिनिधि से लेकर समाजसेवी अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं.

गरीबों के लिए खाना पैक करते लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details