बेतियाःबिहार केबेतिया में आरजेडी और बीजेपी की सियासत की लड़ाई शिलापट्ट व शिलान्यास (Political war between RJD and BJP) तक पहुंच गई हैं. चनपटिया विधानसभा के जोकहा और भैसई उपस्वास्थ केंद्र से बीजेपी के दो शिलापट्ट को हटा दिया गया है. आरजेडी एमएलसी ई. सौरभ कुमार कुमार ने चनपटिया विधानसभा से बीजेपी विधायक उमाकांत सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दोनों उपस्वास्थ केंद्र पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल और स्थानीय विधायक उमाकांत सिंह का शिलापट्ट पर नाम था. उसे अब तोड़ दिया गया है. आरजेडी और बीजेपी की लड़ाई अब शिलापट्ट पर पहुंच चुकी है. जिला में इसको लेकर सियासी तापमान बढ़ गया है.
ये भी पढ़ेंःBJP विधायक की शिकायत पर आरोपी के घर पुलिस का छापा, अधिकारियों से उगाही का आरोप
शिलापट्ट को लेकर लड़ाईः बीजेपी के चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह ने बताया कि सरकारी बोर्ड है, कौन तोड़ा है, मुझे मालूम नहीं है. सरकार तय करती है कि बोर्ड पर किसका नाम रहेगा, किसका नाम नहीं रहेगा. यह मामला 2021 का है. यह योजना पहले से स्वीकृत थी. विभाग जिसका नाम कहेगा उसका नाम रहेगा. वहीं इस मामले पर आरजेडी के एमएलसी ई. सौरभ कुमार का कहना है कि नियमतः उस बोर्ड पर मेरे विभाग के मंत्री का नाम होना चाहिए. मुख्यमंत्री ने 2021 में पूरे बिहार में स्वास्थ केंद्रों का शिलान्यास किया था. उनका नाम नहीं है. वहां के जनप्रतिनिधि का नाम नहीं है. बीजेपी विधायक के द्वारा इस तरह का शिलापट्ट लगा अवैध उगाही की जाती है. इसे मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा. शिलान्यास के नाम पर अवैध उगाही हो रही है.