बेतिया:नरकटियागंज पथ पर कोईरगांवा चौक के पास एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक पुलिस वाहन ने अनियंत्रित होकर छठ पर्व की खरीदारी कर रही तीन महिलाओं को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. दोनों महिलाओं को इलाज के लिए नरकटियागंज पीएचसी में भर्ती कराया गया है.
बेतिया: छठ की खरीदारी कर रही महिलाओं को पुलिस वाहन ने रौंदा - सड़क हादसे में महिला की मौत
घटना के बाद लोग काफी आक्रोशित हो गए और गाड़ी में आग लगाने के साथ-साथ चालक की पिटाई करने को उतारू हो गए. हालांकि चौक के पास स्थित एक चिमनी मालिक ने किसी तरह लोगों को समझाया. तब जाकर पुलिस वाहन और ट्रैक्टर चालक को बचाया जा सका.
टोचन टूटने से हुआ हादसा
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बेतिया पुलिस लाइन का एक वाहन नरकटियागंज आया था. यहां गाड़ी अचानक खराब हो गई, जिसे एक ट्रैक्टर के साथ टोचन कर के बेतिया भेजा जा रहा था. इसी बीच कोईरगांवा चौक के पास टोचन टूट गया और ट्रैक्टर आगे बढ़ गई. इस कारण पुलिस वाहन अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़ी महिलाओं को टक्कर मारी. हालांकि ट्रैक्टर और पुलिस वाहन पर चालक मौजूद था, लेकिन वाहन के खराब होने के कारण चालक उसे नियंत्रण नहीं कर पाया.
आक्रोशित लोगों का हंगामा
घटना के बाद लोग काफी आक्रोशित हो गए और गाड़ी में आग लगाने के साथ-साथ चालक की पिटाई करने को उतारू हो गए. हालांकि चौक के पास स्थित एक चिमनी मालिक ने किसी तरह लोगों को समझाया. तब जाकर पुलिस वाहन और ट्रैक्टर चालक को बचाया जा सका. इसके बाद मौके पर पहुंची शिकारपुर थाना की पुलिस ने मुआवजे की मांग कर रहे लोगों को समझाया और उन्हें शांत कराया.