बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में दिनदहाड़े युवक की हत्या पर भड़के लोग, पुलिस जीप को फूंका - bihar police

आपसी विवाद में अपराधियों ने बेतिया के हॉट सरैया निवासी मुन्ना साह की गोली मारकर हत्या कर दी. परिजनों ने पुलिस की गाड़ी फूंककर आक्रोश जताया. मौके पर पहुंचकर एसपी जयंतकांत ने हंगामे को शांत कराया और परिजनों को निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

हत्या

By

Published : Nov 5, 2019, 5:19 PM IST

पश्चिमी चंपारण:जिले के बेतिया खिरिया घाट पर दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिजनों ने इस बात को लेकर जमकर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने पुलिस की जीप को आग के हवाले कर दिया. हंगामे की सूचना मिलते ही बेतिया एसपी जयंतकांत मौके पर पहुंचे और हंगामे को शांत किया.

क्या है पूरा मामला?
मृतक की पहचान हॉट सरैया के निवासी मुन्ना साह के रूप में हुई. मंगलवार की सुबह मुन्ना साह अपनी बाइक से किसी के साथ घर से बाहर निकला था. इसी दौरान कुछ बाइक सवार अपराधियों ने मुन्ना साह पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. आनन-फानन में मौजूद लोग उसे एमजेके हॉस्पीटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

आक्रोशित लोगों ने पुलिस जीप को फूंका

आपसी विवाद में हुई हत्या
मुन्ना साह की मौत के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस की जीप को आग के हवाले कर दिया. मुन्ना के परिजनों ने बताया कि सोमवार को मुन्ना साह की दुकान पर खिरिया घाट के ही रहने वाले संतोष सिंह और मुन्ना साह में बच्चों को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद गुस्से में आकर मंगलवार को संतोष सिंह ने मुन्ना साह की गोली मारकर हत्या कर दी. लोगों का कहना है कि जबतक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करने नहीं देंगे.

पेश है रिपोर्ट

मामले की जांच में जुटी पुलिस
आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर भी पथराव किया. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज भी करनी पड़ी. इस दौरान मौके पर पहुंचे एसपी जयंतकांत ने बताया कि हंगामे को शांत कर लिया गया है. कुछ अपराधियों की गिरफ्तारी भी हुई है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details