बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस के महिला से घूस लेने का वीडियो वायरल, इलाके में बना चर्चा का विषय - POLICE TAKING BRIBE VIDEO GOES VIRAL

पुलिस के घूस लेने का वायरल वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस की वर्दी को शर्मसार करने वाला यह वीडियो फेसबुक, व्हाट्सएप और अन्य सोशल साइट्स पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

BAGAHA
पुलिस द्वारा नजराना लेने का वीडियो वायरल

By

Published : Apr 4, 2021, 3:09 PM IST

बगहा:बिहार-यूपी सीमा पर पुलिस के घूस लेने का वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. अब तक हजारों लोगों ने इस वीडियो को फेसबुक, व्हाट्सएप और अन्य सोशल साइट्स के जरिए वायरल कर पुलिस पर कई तरह के कमेंट किये हैं.

ये भी पढ़ें...मुजफ्फरपुर में मंगलवार को पुलिस पर हुए हमले का वीडियो वायरल, प्रशासन ने साधी चुप्पी

बगहा पुलिस पर उठ रहे सवाल
प्रशासनिक महकमे में घूस लेने देने की चर्चाएं अमूमन सुनने को मिलती हैं. लेकिन बगहा पुलिस जिला के नौरंगिया थाना में पदस्थापित एक एएसआई द्वारा खुलेआम एक महिला से रिश्वत लेना पुलिस की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा कर रहा है. इस वायरल वीडियो की इलाके में काफी चर्चा सुनने को मिल रही है.

पुलिस द्वारा नजराना लेने का वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें...थाने के पास शराब पीते वीडियो वायरल, पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

नजराना लेते पुलिस का वीडियो वायरल
इस वीडियो में एक बाइक सवार महिला से पुलिस के नजराना वसूलने का वीडियो वायरल हो रहा है. उसे बिहार-यूपी सीमा अंतर्गत मदनपुर स्थान मोड़ का बताया जा रहा है. दरअसल, इस वीडियो से साफ पता चलता है कि नौरंगिया थाना की पुलिस सीमा पर वाहन जांच कर रही है. इसी दौरान बाइक पर एक युवक अपनी मां और भाई यानी कुल तीन लोगों को बैठाकर उधर से गुजर रहा है. तभी पुलिस रोक लेती है और रिश्वर की मांग करती है. उसके बाद महिला 200 रुपये देते नजर आती है, बावजूद इसके नजराना ले रहे पुलिसकर्मी द्वारा और रुपयों की मांग की जाती है.

सोशल साइट्स पर वीडियो वायरल
पुलिस की वर्दी को शर्मसार करने वाला यह वीडियो फेसबुक, व्हाट्सएप एवं अन्य सोशल साइट्स पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग पुलिस विभाग के ऊपर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. वायरल वीडियो में वर्मा कुमार नामक एएसआई नजर आ रहे हैं.

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details