बगहा:नगर थाना क्षेत्र के पारस नगर स्थित एक घर में पुलिस ने छापेमारी कर 100 लीटर से ज्यादा देसी शराब बरामद किया है. छापेमारी के दौरान मौके से शराब कारोबारी दारोगा कुशवाहा को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसे मद्य निषेध कानून के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
बगहा: पुलिस ने छापेमारी कर घर में रखे शराब को किया जब्त, कारोबारी भी गिरफ्तार - थानाध्यक्ष आनंद कुमार
बिहार में पूर्ण रुप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद बिहार के अलग-अलग जिले से आए दिन शराब तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. पुलिस लगातार इनके खिलाफ कार्रवाई में जुटी है.
शराब के साथ एक गिरफ्तार
बगहा के पारस नगर में पुलिस ने छापेमारी कर 100 लीटर देसी शराब के साथ एक कारोबारी दारोगा कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त कारोबारी लंबे समय से बगहा में देसी और विदेशी शराब का कारोबार कर रहे है. इसी को लेकर पुलिस ने उनके घर छापेमारी की. जिसमें सफलता हाथ लगी है. शराब कारोबारी घर से ही अपने व्यवसाय को परवान चढ़ा रहा था. दरोगा कुशवाहा के बारे में बताया जा रहा है कि खुदरा और थोक का काम दोनो इसकी ओर से किया जाता था.
शराब को लेकर चला रहे मुहिम
नवागत पुलिस कप्तान किरण कुमार जाधव ने शराबबंदी को लेकर एक मुहिम चलाई है. बिहार-यूपी सीमा से सटे होने के कारण शराब कारोबारी आसानी से शराब व्यवसाय को बढ़ावा देते आ रहे हैं. जिसको लेकर पुलिस काफी सख्ती बरत रही हैं. यही वजह है कि एक महीने के अंदर अब तक आधा दर्जन शराब कारोबारी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. गिरफ्तार शराब कारोबारी को पुलिस ने मद्य निषेध कानून के तहत जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि शराब कारोबारियों पर पुलिस की पैनी नजर है किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा.