बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: पुलिस ने 52 कार्टून शराब के साथ 5 बाइक की जब्त, तस्कर फरार - Alcohol recovered in Bettiah

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नौतन थाना क्षेत्र से 52 कार्टून शराब के साथ 5 बाइक जब्त की है, लेकिन कारोबारी भागने में कामयाब रहे. पुलिस उनकी पहचान करने में जुटी है.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Sep 8, 2020, 4:43 AM IST

बेतियाःजिले के नौतन थाना क्षेत्र के शिवराजपुर पंचायत अंतर्गत दियरावर्ती इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर 52 कार्टून विदेशी शराब के साथ पांच बाइक जब्त की है. इस दौरान कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे. छापेमारी का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने इसकी पुष्टि की.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब कारोबारी यूपी से विदेशी शराब लाकर दियरावर्ती इलाके में खपाने वाले हैं. सूचना पर पुलिस इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी शुरू की. पुलिस से घिरता देख कारोबारी बाइक छोड़कर फरार हो गए. मौके से पुलिस 52 कार्टून विदेशी शराब के साथ 5 बाइक बरामद की है.

तस्करों की तलाश कर रही पुलिस
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कारोबारी की पहचान की कोशिश की जा रही है. मौके से बरामद बाइक के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. घेराबंदी के बाद भी तस्करों के फरार हो जाने को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. कुछ दिन पहले शिवराजपुर पंचायत से भी शराब की बड़ी खेप बरामद हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details