बेतिया:जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए पुलिस-प्रशासन सड़कों पर उतरे. इस दौरान वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें सैकड़ों वाहन चालकों का मास्क और हेलमेट नहीं लगाने के कारण चालान काटा गया.
बेतिया: लॉकडाउन को लेकर पुलिस-प्रशासन सख्त, बिना हेलमेट और मास्क के सैकड़ों लोगों का कटा चालान - Vehicle checking campaign in Bettiah
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर लागू लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान मास्क और हेलमेट नहीं लगाने वाले लोगों का चालान काटा गया.
बता दें कि शहर के हरिवाटिका चौक सहित कई चौक चौराहों पर जांच अभियान चलाया गया. यह जांच अभियान सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे, सदर एसडीएम वैद्यनाथ पासवान और जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाया गया. जांच अभियान के दौरान 1 लाख रुपये जुर्माने की राशि वसूल की गई.
लोगों को लॉकडाउन पालन करने की हिदायत
इस जांच अभियान के दौरान पुलिस बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों से सख्ती से पेश आई. बेवजह घूमने वाले लोगों को लॉकडाउन पालन करने की हिदायत दी गई. वहीं, वाहन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप का माहौल बना रहा.