पं.चंपारण(बगहा):भितहा थाना क्षेत्र के हथुअनवा गांव में मिनी गन फैक्टरी का बगहा पुलिस ने खुलासा किया है. बताया जाता है कि केला के बागान में स्थित झोपड़ी में देसी गन बनाने का धंधा चल रहा था और आर्म्स को यूपी सप्लाई किया जाता था. वही पुलिस ने दो हथियार कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
मिनी गन फैक्टरी का खुलासा
भितहा थाना क्षेत्र के हथुअनवा गांव अंतर्गत केला बागान स्थित एक झोपड़ी में चलाए जा रहे मिनी गन फैक्टरी का पुलिस ने फंडाफोड़ किया है. जानकारी के मुताबिक हथुअनवा गांव के बाहर आर्म्स बनाने की गुप्त सूचना पर एसडीपीओ ने भितहा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम बनाकर कार्रवाई की गई है.