बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, यूपी में किया जाता था आर्म्स सप्लाई - arms traders

बगहा पुलिस ने हथुअनवा गांव में मिनी गन फैक्टरी का खुलासा किया है. छापेमारी के दौरान दो कारोबारी समेत अवैध हथियार बरामद हुआ है.

bagaha
हथियार कारोबारी गिरफ्तार

By

Published : Sep 7, 2020, 7:31 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 11:48 AM IST

पं.चंपारण(बगहा):भितहा थाना क्षेत्र के हथुअनवा गांव में मिनी गन फैक्टरी का बगहा पुलिस ने खुलासा किया है. बताया जाता है कि केला के बागान में स्थित झोपड़ी में देसी गन बनाने का धंधा चल रहा था और आर्म्स को यूपी सप्लाई किया जाता था. वही पुलिस ने दो हथियार कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

हथियार बनाने वाले औजार.

मिनी गन फैक्टरी का खुलासा
भितहा थाना क्षेत्र के हथुअनवा गांव अंतर्गत केला बागान स्थित एक झोपड़ी में चलाए जा रहे मिनी गन फैक्टरी का पुलिस ने फंडाफोड़ किया है. जानकारी के मुताबिक हथुअनवा गांव के बाहर आर्म्स बनाने की गुप्त सूचना पर एसडीपीओ ने भितहा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम बनाकर कार्रवाई की गई है.

देखें रिपोर्ट.

दो कारोबारी गिरफ्तार
दोनों कारोबारी हथुअनवा गांव निवासी हरि शर्मा और सतन शर्मा हैं. इन्होंने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि यूपी के बैकुंठवा कोठी निवासी इदरीश मियां को ये निर्मित आर्म्स की सप्लाई करते थे. इनके पास से आर्म्स बनाने का उपकरण भी बरामद हुआ है.

मिनी गन फैक्टरी का पहला मामला
जिला में आर्म्स बनाने संबंधित मिनी गन फैक्टरी का एक दशक के भीतर यह पहला मामला प्रकाश में आया है. एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई है. जिसके तहत यह सफलता मिली है.

Last Updated : Sep 19, 2020, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details