पश्चिम चंपारण: बेतिया पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हार्डवेयर व्यवसायी के हत्याकांड मामले का खुलासा किया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल पिस्टल बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. बता दें कि शनिवार की दोपहर हार्डवेयर व्यवसायी संजीव कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
बेतिया: 24 घंटे के अंदर पुलिस ने हार्डवेयर कारोबारी हत्याकांड का किया खुलासा, दो गिरफ्तार - bettiah news
एसपी जयंतकांत ने कहा कि मामले में कालीबाग के रामबाबू शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. वहीं घटना में इस्तेमाल पिस्तौल और तीन कारतूस भी बरामद कर लिए गए हैं.
टीम का हुआ था गठन
बताया जा रहा है कि घटना के बाद पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई थी. एसपी ने सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत के नेतृत्व में कार्रवाई करने के लिए एक टीम को गठित किया था. जिसके बाद टीम ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई कर अपराधी को धर दबोचा.
पिस्तौल, तीन कारतूस बरामद
एसपी जयंतकांत ने कहा कि इस मामले में कालीबाग के रामबाबू शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. वहीं घटना में इस्तेमाल पिस्तौल और तीन कारतूस भी बरामद किया गया है. साथ ही एसपी ने बताया कि संजीव की हत्या आपसी रंजिश और भूमि विवाद के चलते की गई थी.