बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खबर का असर: PDS डीलर की दबंगई आयी सामने, पुलिस ने 9 लोगों पर दर्ज किया FIR

बेतिया के चनपटिया में ईटीवी भारत के खबर का बड़ा असर हुआ. पीडीएस डीलर की दबंगई की खबर प्रमुखता से दिखाए जाने पर मामले तको संज्ञान में लेते 9 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया.

By

Published : Aug 16, 2020, 9:12 PM IST

FIR registered on 9 people
9 लोगों पर FIR दर्ज

बेतिया:जिले के चनपटिया में ईटीवी भारत के खबर का असर हुआ है. पीडीएस दुकानदार की ओर से दलित युवक को रस्सी से बांधकर पीटने का वीडियो वायरल मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि ईटीवी भारत पर घटना से संबंधित खबर चलाई गई थी. खबर को देखते हुए मामले को संज्ञान में लिया गया और विडियो के आधार पर 9 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

रस्सी से बांधकर की पिटाई
बताया जा रहा है कि बकुलहर पंचायत के वार्ड नंबर 1 के राशन डीलर शांति देवी के यहां दो युवक रविवार को राशन लेने गए थे. लेकिन डीलर की ओर से कम राशन दिया जा रहा था. इस पर युवकों की डीलर से कहासुनी हो गई. बाद में सोमवार को दोनों युवक राशन लेने गए. इस दौरान फिर डीलर के बेटे से युवकों की कहासुनी हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से डीलर ने दोनों युवक को पकड़ रस्सी से बांध दिया और उनकी जमकर धुनाई कर दी. फिर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया.

9 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
बता दें कि 10 अगस्त को गोपालपुर थाना क्षेत्र के बकुलहर पंचायत में पीडीएस दुकानदार के बेटे की ओर से राशन उठाव करने आए दलित युवक मोहित कुमार और लालू कुमार को रस्सी से बांधकर पीटने का मामला सामने आया. इस मामले में बेतिया एससी-एसटी थाने में 9 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. डीलर शांति देवी के राशन दुकान पर एक युवक राशन उठाव करने गया. डीलर की ओर से राशन कम देने पर जब युवक ने विरोध किया तो डीलर को नागवार गुजरा और युवक को रस्सी से बांधकर पीटने लगा. इतना ही नहीं डीलर ने युवक पर लूट-पाट का आरोप लगाकर उसे पुलिस को सौंप दिया.

खबर का हुआ असर
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को जेल भेज दिया था. वहीं, इस मामले को लेकर प्रमुखता से खबर दिखाई गई. इसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर 9 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई. वहीं, इस संबंध में थानाध्यक्ष उदय कुमार पासवान ने बताया कि ईटीवी भारत पर एक पीडीएस डीलर की खबर दिखाई गई थी. जिसपर संज्ञान में लेते हुए आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही उन्हे गिरफ्तारी कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details