बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: 2 दिनों से लापता युवक का शव नदी से बरामद, 1 गिरफ्तार - चनपटिया थाना क्षेत्र

पुलिस ने बताया कि महेश की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया था. परिजनों की शिकायत पर एक आरोपी केदार साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

युवक का शव नदी से बरामद
युवक का शव नदी से बरामद

By

Published : May 2, 2020, 4:55 PM IST

बेतिया:जिले के चनपटिया थाना क्षेत्र पुरैना के सिकरहना नदी में एक युवक का शव मिला. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृत युवक दो दिनों से घर से लापता था. परिजन दो दिनों से युवक की खोजबीन कर रहे थे. वहीं, शनिवार की सुबह युवक का शव सिकरहना नदी के पास फेंका हुआ मिला.

नदी से युवक का शव बरामद
जानकारी के मुताबिक दो दिनों से घर से गायब युवक का शव चनपटिया थाना क्षेत्र पुरैना के सिकरहना के पास मिला. शव की पहचान महेश साह के रूप में हुई है,.मृतक को घर से दो दिन पहले उसे कुछ साथी बुलाकर ले गए थे. इसके बाद मृतक के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरु की. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी थी. छानबीन के दौरान सिकरहना नदी से युवक का शव बरामद हुआ.

पुलिस ने 1 आरोपी को किया गिरफ्तार
वहीं, घटना की सूचना पर चनपटिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज भेज दिया. पुलिस ने बताया कि महेश की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया था. परिजनों की शिकायत पर एक आरोपी केदार साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details