बेतिया:पश्चिमी चंपारण(West Champaran) जिले की पुलिस ने चोरी की गई सरकारी पिस्टल और 35 कारतूस को बरामद कर लिया है. 15 कारतूस के लिए छापेमारी जारी है. बरामदगी शहाबुद्दीन नामक युवक के पास से बरामद की गई है. चोरी की यह घटना नरकटियागंज स्थित माले कार्यालय से हुई है.
इन्हें भी पढ़ें-पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों ने किया हमला, थानाध्यक्ष जख्मी
मिली जानकारी के अनुसार नरकटियागंज स्थित माले कार्यालय में सिकटा विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता के बॉडीगार्ड रामबाबू प्रसाद की सो रहे थे. रात में विधायक का बॉडीगार्ड नींद में सो रहे थे. इसी दौरान चोरों ने बॉडीगार्ड की सरकारी पिस्टल, 50 कारतूस और अन्य समानों पर हाथ साफ कर दिया. गार्ड को चोरी की जानकारी सुबह में नींद खुलने के बाद मिली थी. इसके बाद चोरी की सूचना स्थानीय थाना को दी गई थी.