बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिकटा MLA के गार्ड से चोरी हुई पिस्टल और 35 कारतूस बरामद, एक बदमाश गिरफ्तार - ईटीवी न्यूज

पश्चिम चंपारण जिले की पुलिस को विधायक के बॉडीगार्ड की पिस्टल चोरी मामले में सफलती हाथ लगी है. पुलिस ने सरकारी पिस्टल और 35 कारतूस बरामद कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

पश्चिमा चंपारण
पश्चिमा चंपारण

By

Published : Nov 4, 2021, 4:54 PM IST

बेतिया:पश्चिमी चंपारण(West Champaran) जिले की पुलिस ने चोरी की गई सरकारी पिस्टल और 35 कारतूस को बरामद कर लिया है. 15 कारतूस के लिए छापेमारी जारी है. बरामदगी शहाबुद्दीन नामक युवक के पास से बरामद की गई है. चोरी की यह घटना नरकटियागंज स्थित माले कार्यालय से हुई है.

इन्हें भी पढ़ें-पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों ने किया हमला, थानाध्यक्ष जख्मी

मिली जानकारी के अनुसार नरकटियागंज स्थित माले कार्यालय में सिकटा विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता के बॉडीगार्ड रामबाबू प्रसाद की सो रहे थे. रात में विधायक का बॉडीगार्ड नींद में सो रहे थे. इसी दौरान चोरों ने बॉडीगार्ड की सरकारी पिस्टल, 50 कारतूस और अन्य समानों पर हाथ साफ कर दिया. गार्ड को चोरी की जानकारी सुबह में नींद खुलने के बाद मिली थी. इसके बाद चोरी की सूचना स्थानीय थाना को दी गई थी.

इन्हें भी पढ़ें- दीपावली पर फूलों का दाम छू रहा आसमान, 600 रुपये में बिक रही 20 पीस की लड़ी

मामले में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि दिउलिया के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है. छापेमारी के दौरान शहाबुद्दीन नामक युवक के पास से पिस्टल बरामद कर ली गई है. कारतूस के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की जानकारी मिलती है, तो आप इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रुम के टॉल फ्री नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details