पश्चिमी चंपारण:बेतिया के नौतन में जहरीली शराबसे दो लोगों की मौत के बाद उत्पाद विभाग नींद से जागा है. शराब को लेकर सक्रिय हुई पुलिस ने मंगलपुर दियारा से 12 लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त (Police Recovered Liquor In Bettiah) की है. इस दौरान चार बाइक भी बरामद हुए हैं. हालांकि शराब कारोबारी इस दौरान फरार हो गए. भारी मात्रा में ये शराब यूपी के रास्ते बिहार होली में खपाने के लिए लायी गई थी.
ये भी पढ़ेंःबेतिया में जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत! परिजन घर से फरार, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
शराब जब्ती का ये मामला नौतन थाना क्षेत्र (Nautan police station) का है. जहां लगभग 73 कार्टन विदेशी शराब को उत्पाद विभाग की टीम ने गंडक दियारा के इलाके से बरामद किया है. जिसे नाव के जरिये यूपी से लाकर स्टॉक किया गया था. बरामद शराब की कीमत लगभग 12 लाख रुपये बताई गई है.
ये भी पढ़ें-शराबबंदी की नजीर पेश करता बिहार का ये गांव, 700 सालों से किसी ने छुई तक नहीं शराब
बेतिया उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नौतन थाना क्षेत्र के मंगलपुर दियारा में गंडक नदी के घाट पर भारी मात्रा में शराब स्टॉक किए जाने की सूचना मिली थी. जिस पर उत्पाद विभाग की टीम ने देर रात छापेमारी की. जहां से लगभग 73 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई, जिसे होली में सप्लाई करने की योजना थी. लेकिन उत्पाद विभाग ने शराब कारोबारियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया.
बता दें कि बेतिया के नौतन खापटोला में दो लोगों की कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से मौत हो गई. वहीं एक अन्य की हालत चिंताजनक है, इसका जीएमसीएच इलाज में जारी है. फिलहाल मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया और पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. इसके बाद शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई में जुटी पुलिस ने नौतन थाना क्षेत्र से लगभग 73 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP