बेतिया:शिकारपुर थाना के एक गांव से शादी की नियत से एक लड़की का अपहरण कर लिया गया था. वहीं अपहृत लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया है. बता दें कि लड़की की बरामदगी हरपुर बड़निहार गांव से की गई है.
इसे भी पढ़ें:औरंगाबाद: 21 मार्च से अपहृत युवती को पुलिस ने किया बरामद, अपहर्ता फरार
बीते 31 मार्च को शादी की नियत से लड़की का अपहरण कर लिया गया था. मामले में लड़की के पिता ने हरपुर बड़निहार गांव निवासी नितेश कुमार समेत अन्य को आरोपित करते हुए एफआईआर दर्ज कराया था.-संदीप गोल्डी, प्रशिक्षु थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें:शेखपुरा से बरामद हुई नाबालिग अपहृत लड़की, आरोपी गिरफ्तार
आरोपी अब भी फरार
बता दें कि आरोपी युवक पकड़ में नहीं आ सका है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद लड़की को न्यायालय में बयान और मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. न्यायालय के आदेश पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.