बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: अवैध शराब कारोबार के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन, 12 लीटर चुलाई शराब

नरकटियागंज के दिउलिया गांव की दर्जनों महिला और पुरुष ने अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ शिकारपुर थाने में प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस ने शराब कारोबारियों के खिलाफ की छापेमारी कर 12 लीटर चुलाई शराब बरामद किया. हालांकि कारोबारी फरार हो गया.

Police recovered country made liquor in Bettiah
Police recovered country made liquor in Bettiah

By

Published : Jan 12, 2021, 3:58 PM IST

बेतिया:राज्य में शारबबंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब तस्कर कारोबार में जुटे हुए हैं. इससे आम लोगों को भी परेशानी होती है. इसके खिलाफ लोग जिला प्रशासन को सूचित करने के साथ ही शराब कारोबारियों पर उचित कार्रवाई की भी मांग करते हैं. इसी कड़ी में दिउलिया गांव की दर्जनों महिला और पुरुष ने शिकारपुर थाने पर जाकर शराब कारोबारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया.

लोगों के प्रदर्शन के बाद कार्रवाई करते हुए शिकारपुर पुलिस ने दिउलिया गांव में छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें 12 लीटर चुलाई शराब की बरामदगी की गी. हालांकि इस कार्रवाई में कारोबारी पकड़ में नहीं आ सका, वो फरार हो गया.

"दिउलिया गांव की महिला और पुरुषों ने शराब बेचे जाने की सूचना दी थी. सुचना पर छापेमारी करते हुए चुलाई शराब बरामद की गई है. लेकिन कारोबारी भाग निकला. भागने वाले कारोबारियों में दिउलिया निवासी उमेश दास और संदेश राम शामिल है. उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर इन कारोबारियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तारी होगी."- शकील अहमद, प्रभारी थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details