बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: आलू की बोरी के भीतर छिपाकर लाई जा रही शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक 123 कार्टून विदेशी शराब सीमावर्ती उत्तरप्रदेश से बगहा लाई जा रही थी. जिसको पुलिस ने बगहा चौतरवा के बीच डुमरिया पिपरिया में एनएच 727 पर पकड़ा.

शराब की खेप बरामद

By

Published : Oct 13, 2019, 3:22 PM IST

बेतिया: प्रदेश में शराबबंदी के बावजूद आए दिन कहीं ना कहीं से शराब की खेप बरामद होती रहती है. इसबार बगहा नगर थाना पुलिस ने 123 कार्टन शराब बरामद की है. दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर कार्रवाई की गई. इसमें एक की गिरफ्तारी भी हुई है.

शराब की खेप पिकअप वैन में आलू की बोरियों के नीचे रखकर लाई जा रही थी. जानकारी के मुताबिक 123 कार्टून विदेशी शराब सीमावर्ती उत्तरप्रदेश से बगहा लाई जा रही थी. जिसको पुलिस ने बगहा चौतरवा के बीच डुमरिया पिपरिया में एनएच 727 पर पकड़ा.

थानाध्यक्ष ने दी जानकारी

पंजाब मेड है शराब
पुलिस ने 5904 बोतल शराब जब्त किया है. यह शराब पंजाब मेड है. बताया जा रहा है कि शराब से लदे पिकअप वैन के आगे यूपी नम्बर था. साथ में मोटरसाइकिल पर दो अन्य शराब कारोबारी भी थे. जिन्होंने पुलिस को देखते ही गाड़ी छोड़ा और फरार हो गए.

दो थानों की पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
थानाध्यक्ष भगत लाल मंडल ने बताया कि शराब यूपी के पडरौना से लाई जा रही थी. दीवाली के पहले शराब की बड़ी खेप हाथ लगने से कई अन्य सवाल पैदा हो रहे हैं. बहरहाल, यह कार्रवाई बगहा और चौतरवा थाना पुलिस ने संयुक्त रुप से की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details