बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जन वितरण प्रणाली का डीलर खपा रहा था राशन, पुलिस ने जब्त किया 27 बोरा चावल - 27 bags of illegal rice

बिहार के बेतिया में पुलिस ने छापेमारी करते हुए 27 बोरा अवैध चावल की बरामदगी की है. जन वितरण प्रणाली के डीलर के गोदाम में भी स्टॉक से अधिक राशन मिला है. इसी स्टॉक को खपाने के लिए डीलर इस अनाज की सप्लाई कर रहा था.

बेतिया की खबर
बेतिया की खबर

By

Published : Dec 28, 2020, 7:26 PM IST

बेतिया : चनपटिया थाना क्षेत्र के भैंसही पोखरिया पंचायत के पोखरिया गांव से मालवाहक पिकअप वाहन पर लदा 27 बोरा चावल बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक डीलर स्टॉक से ज्यादा राशन की सप्लाई करवा रहा था. इस अवैध राशन को जब्त कर लिया गया है.

एमओ ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि बरामदगी की सूचना पर डीलर का स्टॉक ज्यादा पाया गया. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि ग्रामीण ने सूचना दी थी कि पंचायत के पोखरिया गांव में डीलर से अवैध तरीके से राशन खरीदकर बेचने के लिए बाजार जा रहा है. इस बाबत एक टीम बनाकर छापेमारी की गई और अवैध 27 बोरा चावल बरामद किया गया.

चनपटिया पुलिस ने सक्रियता से की कार्रवाई

डीलर पर होगी कड़ी कार्रवाई
एमओ सौरभ कुमार ने बताया कि बरामदगी की शिकायत मिलते ही वरीय अधिकारी के निर्देश पर चुहड़ी पंचायत के लगुनाहा तिवारी टोला के डीलर मीना देवी के नेतृत्व में स्टाॅक तथा पाॅश मशीन की जांच-पड़ताल की गई. जांचोपरांत डीलर का स्टाॅक ज्यादा पाया गया. वरीय अधिकारी को जांच प्रतिवेदन सौंप दिया जाएगा. डीलर पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details