बेतिया: सहोदरा थाना क्षेत्र में सेक्स रैकेट मामले में राजकुमारी देवी और सहोदरा की माला देवी फरार हैं. शनिवार को फरार माला देवी के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चस्पाया. पुलिस ने कहा है कि इसके बाद भी यदि वे फरार रहेंगे, तो उनके चल अचल संपत्ति को कुर्क किया जाएगा.
'इस मामले में राजकुमारी देवी और माला देवी फरार हैं. फरार की हालत में उसके घर पर इश्तेहार चस्पाया गया है. राजकुमारी देवी के घर पर पहले ही इश्तेहार चस्पाया जा चुका है. अब माला देवी के घर पर भी इश्तेहार चस्पाया गया. इसके बाद भी यदि वे फरार रहेंगे, तो उनके चल अचल संपत्ति को कुर्क किया जाएगा.'- पूनम कुमारी, महिला थानाध्यक्ष