बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: फरार आरोपी के घर पुलिस ने इश्तेहार चस्पाया - Bettiah sex racket

जिले में सेक्स रैकेट मामले में फरार आरोपी के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चस्पाया.

sex racket Bettiah
sex racket Bettiah

By

Published : Feb 8, 2021, 2:31 PM IST

बेतिया: सहोदरा थाना क्षेत्र में सेक्स रैकेट मामले में राजकुमारी देवी और सहोदरा की माला देवी फरार हैं. शनिवार को फरार माला देवी के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चस्पाया. पुलिस ने कहा है कि इसके बाद भी यदि वे फरार रहेंगे, तो उनके चल अचल संपत्ति को कुर्क किया जाएगा.

'इस मामले में राजकुमारी देवी और माला देवी फरार हैं. फरार की हालत में उसके घर पर इश्तेहार चस्पाया गया है. राजकुमारी देवी के घर पर पहले ही इश्तेहार चस्पाया जा चुका है. अब माला देवी के घर पर भी इश्तेहार चस्पाया गया. इसके बाद भी यदि वे फरार रहेंगे, तो उनके चल अचल संपत्ति को कुर्क किया जाएगा.'- पूनम कुमारी, महिला थानाध्यक्ष

फरार माला देवी के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चस्पाया.

यह भी पढ़ें -समस्तीपुर: पुलिस ने फरार आरोपी को किया गिरफ्तार, कई मामले में आरोपित

बता दें की सेक्स रैकेट की सनसनीखेज मामले में पुलिस मनुआपुल के बृजेश कुमार गिरी, बैरिया टांड के सुरेश गिरी, रितिका गोस्वामी उर्फ कृतिका उर्फ सोनी गोस्वामी, पटना के बिट्टू कुमार, सहोदरा के मिथिलेश साह और पटना के किरण कुमारी को गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि सुरेश गिरी की पत्नी राजकुमारी देवी और सहोदरा की माला देवी अभी भी फरार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details