बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार की धक्कामार पुलिस को देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी, वीडियो देखिए

बिहार पुलिस के लिए वर्षों से कही जाती है कि ऐन मौके पर वह चूक जाती है. कभी उसकी राइफल दगा दे जाती है तो कभी गाड़ी धोखा दे देती है. ऐसे में बेतिया पुलिस का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पुलिस वाले गाड़ी को शुरू करने के लिए धक्का लगाते दिख रहे (Police Vehicle in Bad Condition) हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर और देखें वीडियो...

Police Push Vehicle
Police Push Vehicle

By

Published : Jul 2, 2022, 8:32 PM IST

Updated : Jul 2, 2022, 10:28 PM IST

प.चंपारण (बेतिया) :बिहार में आए दिन पुलिस को गाड़ी में धक्का लगाते हुए देखते होंगे. एक बार फिर से ऐसी ही तस्वीर सामने आयी है. इस बार बेतिया के पुलिस वाले को ऐसा करते हुए देखा गया है. एक जगह नहीं बल्कि चार जगहों पर पुलिस की गाड़ी में धक्का लगाने का वीडियो वायरल (Bettiah Police Viral Video) हुआ है. लोग इस तरह की वीडियो लेकर खूब चटखारे करने में लगे हैं.

ये भी पढ़ें - VIDEO: सिपाही जीप को धक्का देकर चला रहे काम, ऐसे में कैसे पकड़ेंगे अपराधी?

मनुआपुल थाना से लेकर शिकारपुर थाने का एक हाल :राष्ट्रीय राजमार्ग 727 पर मनुआपुल थाना की जीप हाइवे पर बंद हो गई. वो स्टार्ट ही नहीं हो रही थी. इसके बाद आगे से धक्का मारकर गाड़ी को स्टार्ट किया गया. फिर गाड़ी आगे बढ़ पायी. शिकारपुर थाने के सामने ही पुलिस की गाड़ी शुरू नहीं हो पा रही थी. थाने के बड़े अधाकारी और पुलिसवाले गाड़ी में बैठे हुए थे. यहां पर भी पुलिस वाले और आमलोगों ने मिलकर गाड़ी स्टार्ट करवाया.

बिहार की हाइटेक पुलिस का ऐसा हाल : कुछ ऐसा ही नजारा दो और जगहों पर भी देखने को मिला. जहां गाड़ियों को धक्का मारकर शुरू किया गया. एक तरफ पुलिस मुख्यालय और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि बिहार की पुलिस हाइटेक हो रही है. पर जो नजारा आए दिन सामने आता है वह तो कई प्रश्न चिन्ह जरूर खड़ा करता है. लोग कहते हैं अगर पुलिस की गाड़ी ऐन मौके पर धोखा दे जाए तो पुलिस वाले क्या करेंगे.




Last Updated : Jul 2, 2022, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details