पश्चिम चंपारण (बेतिया): जिले में जगदीशपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में पुलिस पब्लिक सद्भावना बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की शुरुआत थानाध्यक्ष और मौजूद प्रबुद्धजनों ने राष्ट्रगान गाकर शुरू किया. इस दौरान थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में विस्तार से चर्चा की.
अवैध रूप से शराब बिक्री पर प्रतिबंध
बैठक में थानाध्यक्ष ने लोगों से क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री पर प्रतिबंध की दिशा में कार्रवाई में सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पब्लिक के सहयोग के बिना अपराध पर नियंत्रण पाना संभव नहीं है. आप हमें सहयोग करें. पुलिस और पब्लिक के गठबंधन से अपराध पर नियंत्रण किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पुलिस को अपना शुभचिंतक समझें. साथ ही पुलिस पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित करने पर उन्होंने जोर दिया.