पश्चिमी चंपारण: बेतिया के मझौलिया प्रखंड के महनागनी में लोग पॉलिटेक्निक कॉलेज बनने का विरोध कर रहे हैं. विरोध के दौरान लोगों ने जमकर हंगामा किया. घटना की जानकारी मिलते ही बेतिया पुलिस मौके पर पहुंची. डीएम, एसपी, एसडीएम, एसडीपीओ समेत कई थानों की पुलिस भी मौजूद रही. पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद उग्र ग्रामीणों ने उन पर रोड़े-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया.उग्र ग्रामीणों में महिलाएं भी लाठियां भांजती दिखी.
रोड़ेबाजी कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने चटकाई लाठियां, कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को कराया शांत - people of mahnagni protested in bettiah
पॉलिटेक्निक कॉलेज बनने का विरोध में मझौलिया प्रखंड के लोगो ने जमकर हंगामा किया. उग्र ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की. उग्र ग्रामीणों को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
![रोड़ेबाजी कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने चटकाई लाठियां, कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को कराया शांत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4847946-thumbnail-3x2-bettiah---copy.jpg)
पुलिस पर बरसे रोड़ेबाजी
रोड़ेबाजी के बाद ग्रामीण गन्ने के खेत में घुस गए. इसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू की. जिसमें पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उग्र ग्रामीणों को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. ग्रामीणों के छिपकर हमला करने से परेशान पुलिस अधिकारियों ने सख्त रुख अपनाया और फिर लाठियां चटकानी शुरू कर दी. इसके बाद वे ग्रामीणों को पकड़ने में सफल रहे.
ग्रामीण कर रहे कॉलेज बनने का विरोध
बताया जा रहा है कि जब महनागनी में पॉलिटेक्निक कॉलेज के निर्माण की बात चल रही थी, तब तत्कालीन डीएम लोकेश कुमार सिंह ने इस मुद्दे पर ग्रामीणों से बात की थी. उस समय ग्रामीणों ने कॉलेज के निर्माण पर खुशी जताई थी. लेकिन बाद में कुछ लोग इसके विरोध में खड़े हो गए और हंगामा करने लगे.