बेतिया(वाल्मीकिनगर):जिले के वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र में आगामी विधानसभा और लोकसभा उपचुनाव को देखते हुए छापेमारी अभियान चलाया गया. बगहा एसपी के निर्देश पर वाल्मीकिनगर पुलिस ने थानाध्यक्ष अर्जुन कुमार के नेतृत्व में भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. चुनाव को लेकर नदी मार्ग समेत जंगल और सड़क मार्ग पर पुलिस की पैनी नजर है.
भारत नेपाल सीमा पर पुलिस ने किया गश्त, नाव के जरिए बरती जा रही चौकसी
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई है. वहीं, चुनाव को सफल बनाने और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है.
तस्करों की होती है सक्रियता
बताया जा रहा है कि भारत नेपाल की सीमा को गंडक नारायणी नदी जोड़ती है जो खुला सीमा क्षेत्र है. भारत से नेपाल, नेपाल से भारत आने जाने का एकमात्र मार्ग गंडक बराज मार्च महीने से बंद है. नदी के रास्ते नाव या किसी अन्य तरीके से चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से कोई भी असामाजिक तत्व भारतीय क्षेत्र में प्रवेश ना पा सके. इस बिंदु को ध्यान में रखकर वाल्मीकिनगर पुलिस नाव से नदी में पूरी चौकसी बरत रही है. वहीं, थानाक्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर चेक पोस्ट निर्माण कर उसके माध्यम से पुलिस सड़क मार्ग से आने जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों की डिग्गी और सामानों की जांच में जुट गई है.
पुलिस की सक्रियता से तस्करों में भय
थानाध्यक्ष ने बताया कि जंगल मार्ग में भी लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है. साथ ही साथ ग्रामीणों से भी अपील की जा रही है कि किसी भी अजनबी व्यक्ति या संदिग्ध वस्तु को देखते ही इसकी सूचना बिना डरे तत्काल पुलिस को दें. बता दें कि नदी के रास्ते नाव के सहारे असामाजिक तत्वों का भारत से नेपाल और नेपाल से भारत आना जाना लगा रहता है. पुलिस की सख्त चौकसी के कारण ऐसे लोगों में भय का माहौल शुरू हो गया है.