बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में पुलिस अधिकारियों ने होली को लेकर किया फ्लैग मार्च - होली को लेकर किया फ्लैग मार्च

होली से पहले आज बेतिया में पुलिस अधिकारियों ने जवानों के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि होली में हुड़दंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

होली को लेकर फ्लैग मार्च
होली को लेकर फ्लैग मार्च

By

Published : Mar 27, 2021, 8:38 PM IST

बेतिया: नरकटियागंज में होली व शब ए बारात लेकर पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. इस त्योहार पर शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए शिकारपुर थाना समेत SSB के जवानों के साथ SDM, SDPO में फ्लैग मार्च किया.

फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होकर गुजरा. अधिकारियों ने कहा कि उपद्रवियों पर कार्रवाई की जाएगी. होली के दौरान उपद्रवियों, नशेड़ियों और हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. साथ ही अश्लील गाने और डीजे बजाने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- बेतिया: बिनवलिया गोलीकांड में प्रोपर्टी डीलर समेत 3 गिरफ्तार

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि शांति में खलल डालने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दें. त्योहार को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. सादे लिबास में पुलिस जगह- जगह पर तैनात रहेगी. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों से असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी. फ्लैग मार्च का उद्देश्य भयमुक्त वातावरण बनाना था. जिसमें लोग आपसी भाईचारे के साथ होली का आनंद ले पाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details