बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: चुनाव प्रचार के बाद पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, असामाजिक तत्वों पर पैनी निगाह

बेतिया में चुनाव प्रचार के बाद पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. असामाजिक तत्वों और उपद्रवियों को सबक सिखाने की नीयत से फ्लैग मार्च निकाला गया.

By

Published : Nov 5, 2020, 10:50 PM IST

bettiah
फ्लैग मार्च

बेतिया:बिहार विधानसभा चुनाव और वाल्मीकिनगर लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस है. पुलिस के आलाधिकारियों की ओर से संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है. गुरुवार को चुनाव प्रचार-प्रसार बन्द होते ही थानाध्यक्ष के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया.

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
इस दौरान लोगों से सौहार्दपूर्ण माहौल में लोकतंत्र का पर्व मनाने की अपील की गई. बता दें तीसरे चरण के अंतिम दिन चुनाव प्रचार-प्रसार समाप्त होते ही पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. असामाजिक तत्वों और उपद्रवियों को सबक सिखाने की नीयत से फ्लैग मार्च निकाला गया.

असामाजिक तत्वों पर पैनी निगाह
फ्लैग मार्च में जवान सड़क पर कतारबद्ध होकर चल रहे थे. इलाके के असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी निगाह है. इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बलों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details