पश्चिमी चंपारण:कोरोना काल में सरकार ने लॉकडाउन लगा रखा है, इस दौरान चनपटिया थाना क्षेत्र के बारवाचाप गांव निवासी नर्मदेश्वर चौबे की बेटी की शादी हो रही थी. शादी समारोह में लौरिया थाना क्षेत्र में रमौली बेलवा निवासी ऑर्केस्ट्रा संचालक दिनेश यादव से नर्तकियों ने डांस करने का एक सट्टा तय किया गया था. शादी समारोह में नर्तकी अंकिता कुमारी डीजे की धुन पर डांस कर रही थी.
ये भी पढ़ें-पश्चिमी चंपारणः सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के उल्लंघन पर थानाध्यक्ष- 'आपको जो बुझाए ओ लिख दीजिए'
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर केस
इसी दौरान नर्तकी का डांस देख रहे पास में बैठे युवकों के समूह में बारवाचाप निवासी विपुल मिश्रा ने नर्तकी अंकिता को देसी पिस्टल थमा दी. अंकिता ने तमंचे को ऊपर की तरफ लहराते हुए डांस किया और फिर देसी कट्टे को विपुल मिश्रा को वापस कर दिया. जिसके बाद युवकों ने कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए बिना मास्क और बिना शारीरिक दूरी का पालन करते हुए देर रात तक डांस किया.