बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'रिवॉल्वर रानी' को कट्टा लहराकर डांस करना पड़ा महंगा, पुलिस ने दर्ज किया केस - Lockdown violation

पश्चिमी चंपारण के चनपटिया में पिछले दिनों तमंचा लहराकर डीजे की धुन पर डांस करती नर्तकी और थिरतकते कई लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. प्रभारी थानाध्यक्ष सुजीत दास ने जब मामले की प्रारंभिक जांच करायी तो वीडियो को सही पाया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पश्चिमी चंपारण
पश्चिमी चंपारण

By

Published : May 16, 2021, 10:42 PM IST

पश्चिमी चंपारण:कोरोना काल में सरकार ने लॉकडाउन लगा रखा है, इस दौरान चनपटिया थाना क्षेत्र के बारवाचाप गांव निवासी नर्मदेश्वर चौबे की बेटी की शादी हो रही थी. शादी समारोह में लौरिया थाना क्षेत्र में रमौली बेलवा निवासी ऑर्केस्ट्रा संचालक दिनेश यादव से नर्तकियों ने डांस करने का एक सट्टा तय किया गया था. शादी समारोह में नर्तकी अंकिता कुमारी डीजे की धुन पर डांस कर रही थी.

ये भी पढ़ें-पश्चिमी चंपारणः सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के उल्लंघन पर थानाध्यक्ष- 'आपको जो बुझाए ओ लिख दीजिए'

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर केस
इसी दौरान नर्तकी का डांस देख रहे पास में बैठे युवकों के समूह में बारवाचाप निवासी विपुल मिश्रा ने नर्तकी अंकिता को देसी पिस्टल थमा दी. अंकिता ने तमंचे को ऊपर की तरफ लहराते हुए डांस किया और फिर देसी कट्टे को विपुल मिश्रा को वापस कर दिया. जिसके बाद युवकों ने कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए बिना मास्क और बिना शारीरिक दूरी का पालन करते हुए देर रात तक डांस किया.

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिससे पुलिस को इसकी भनक लगी. मामले में पुलिस ने अग्रतर कार्रवाई करते हुए 9 नामजद सहित 20 से 25 अज्ञात लोगों पर एफआईआर भी दर्ज कर दिया.

ये भी पढ़ें-बेतिया: दबंगों ने लॉकडाउन में आर्केस्ट्रा डांसर संग किया तमंचे पर डिस्को, वीडियो वायरल

प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी जारी
दर्ज एफआईआर में नर्मदेश्वर चौबे, कुंदन कुमार चौबे, गुंजेश कुमार चौबे, विपुल मिश्रा, अभिषेक चौबे, शुभम चौबे, सावन सिंह सहित ऑर्केस्ट्रा संचालक दिनेश यादव और नर्तकी अंकिता कुमारी को अभियुक्त बनाते हुए आईपीसी की धारा 307, एपेडेमिक एक्ट 1897 और आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष सुजीत दास ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी की जा रही है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details