बगहा:बिहार के पश्चिम चंपारण में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime in West Champaran) हैं.पुलिस अपराधियों पर नकेल कस रही है लेकिन जिले में अपराध कम नहीं हो रहे हैं. ताजा घटना मेंबगहा में दो सीएसपी संचालकों से लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. गौरतलब है कि बीते 10 जनवरी की शाम को अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर दो सीएसपी संचालक से 11 लाख रूपए लूट लिए थे. लूट के इस मामले को पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. लूट कांड को अंजाम देने वाले सभी 6 अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों के पास से लूट की मोबाइल, चेकबुक, पासबुक सहित 7 हजार रूपए बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें-रेफरल अस्पताल बगहा के निर्माणाधीन चाइल्ड केयर यूनिट में अनियमितता, ASDM ने जांच कर रुकवाया काम
'एसपी किरण कुमार गोरख जाधव के निर्देशन में एक एसआईटी टीम बनाई गई थी. जांच टीम और आईटी सेक्शन लगातार अपराधियों के मोबाइल लोकेशन की जानकारी पर नजर बनाए हुए थे. उसी आधार पर, इन सभी अपराधियों को पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि लाइनर के माध्यम से अपराधकर्मी घटनाओं को अंजाम देते थे. इन गिरफ्तार अपराधियों में दो लाइनर की भी गिरफ्तारी हुई है.'- सत्यनारायण राम, रामनगर एसडीपीओ