बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: लॉकडाउन के बावजूद गैस एजेंसी पर भीड़, पुलिस ने संचालक को दी चेतावनी - बेतिया

लॉकडाउन के बावजूद भी लोग एक जगह इकट्ठा होने से बाज नहीं आ रहे हैं. बेतिया के एक इलाके में रसोई गैस सिलेंडर लेने के लिए एजेंसी पर काफी भीड़ लग गई. ऐसे में पुलिस को आ कर भीड़ को हटाना पड़ा.

bettiah
गैस एंजेंसी के बाहर भीड़.

By

Published : Apr 3, 2020, 5:24 PM IST

बेतिया:कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है लेकिन कुछ लोग इसे मानने को हरगिज तैयार नहीं हैं. जिले के लौरिया ब्लॉक चौक स्थित कन्हैया गैस एजेंसी पर सैकडों ग्रामीणों की भीड़ देखने को मिली, जबकि सभी गैस एजेंसी को ग्रामीण क्षेत्रों में गैस सिलिंडर की होम डिलेवरी करने के आधिकारिक आदेश हैं.

इन आदेशों के बावजूद न ही गैस एजेंसी संचालकों को कोई चिंता है, न ही ग्राहकों को कोई समझ. सरकार द्वारा लगातार जारी किए जा रहे गाइडलाइन्स के बावजूद लोगों की लंबी कतार लग रही है. वहीं कन्हैया गैस एजेंसी के मैनेजर ने बताया कि ग्रामीणों की भीड़ अचानक आ गई. लोग नहीं मान रहे.

भीड़ होने पर पुलिस करेगी कार्रवाई
वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ संजय कुमार सिन्हा ने भीड़ को हटाया और गैस एजेंसी के मैनेजर को चेतावनी दी. CO ने कहा कि फिर अगर ऐसी भीड़ हुई तो कानूनी कर्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होनें ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर गैस सिलिंडर पहुंचाने का आदेश दिया. लौरिया थाना प्रभारी रणधीर कुमार भट्ट ने भी गैस एजेंसी के मैनेजर्स को भीड़ के इकट्ठा न होने देने की हिदायत दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details