बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चनपटिया लूट मामले का खुलासाः जेब में रखे कागज से मिला सुराग, साथ जा रहे व्यक्ति ने ही रची थी साजिश - लूटकांड का खुलासा

चनपटिया में हुए लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. इस घटना का लाइनर करीब का व्यक्ति ही था. रुपये ले जा रहे युवक के साथ रहा एक व्यक्ति ने ही अपराधियों को रुपये की जानकारी दी थी.

चनपटिया थाना
चनपटिया थाना

By

Published : Jun 6, 2021, 7:03 AM IST

प. चंपारण: दो दिसंबर को चनपटिया के खरदेउर महना के समीप चूड़ा मिल मालिक के भांजे चंदन कुमार से 5 लाख 50 हजार रुपये लूटने के मामला का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. रुपये लेकर चंदन के साथ चनपटिया लौट रहे चितरंजन कुमार ने ही लूटकांड में लाइनर की भूमिका निभाई थी. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि लूटी गई रकम के 30 फीसद हिस्सेदारी के लिए चितरंजन ने अपराधियों से सांठगांठ कर वारदात को अंजाम दिलवाया था.

यह भी पढ़ें- बांका धर्मकांटा लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन देसी कट्टा के साथ 7 अपराधी गिरफ्तार

जेल भेजा गया लाइनर
पुलिस की सख्ती के बाद चनपटिया के गांधी नगर निवासी चितरंजन टूट गया. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

जेब में रखे कागज से हुआ खुलासा
एसपी ने बताया कि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को चितरंजन का व्यवहार संदेहास्पद लग रहा था. उसके जेब में एक कागज था. जिस पर एक मोबाइल नंबर लिखा था. चितरंजन उस कागज को नष्ट करने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान एक पुलिस पदाधिकारी की उस पर नजर पड़ गई. संदेह होने पर चितरंजन के मोबाइल और कागज पर अंकित मोबाइल फोन की वैज्ञानिक विधि से जांच हुई तो मामला परत दर परत खुलता चला गया. अपराधियों के साथ सांठ-गांठ का पर्दाफाश हो गया. तब पुलिस उससे सख्ती से पेश आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details