बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पश्चिमि चंपारण: लूट रोकने को लेकर पुलिस गंभीर, कई बैकों में चेकिंग अभियान - चेकिंग अभियान

बैंकों के आस-पास मंडराने वाले संदिग्धों पर कार्रवाई करने को लेकर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान कई बैंकों के साथ-साथ वाहनों की भी चेकिंग की गई.

चेकिंग अभियान
चेकिंग अभियान

By

Published : Feb 5, 2021, 2:41 PM IST

पश्चिमि चंपारण:चनपटिया थाना पुलिस ने बैंकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया. सबसे पहले नगर के बड़ा बस स्टैण्ड चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में जाकर चेकिंग की गई. बैंक के अन्दर मिले लोगों की आईडी चेक की गई और साथ ही संदिग्ध लोगों की तलाशी भी ली गई.

संदिग्धों पर कार्रवाई करने को लेकर अभियान
बता दें कि बैंक के आस-पास मंडराने वाले संदिग्धों पर कार्रवाई करने के यह अभियान चलाया जा रहा. पुलिस ने बैंकों में बिना वजह आने वालों को बाहर का रास्ता दिखाया गया. इसके अलावा बैंक के कर्मियों को निर्देश दिया गया कि बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा किसी भी हालत में बंद न होने दें.

इसे भी पढ़ें:पान के शौकीनों के लिए ये है फर्स्ट चॉइस, गोल्डेन साजन-सजनी पान की कीमत है 1500 रुपये

वाहनों की चेकिंग
पुलिस ने बैंक के बाहर खड़े दुपहिया वाहनों की भी चेकिंग की. चनपटिया थाना के एएसआई महेश गोड़ ने पुलिस फोर्स के साथ नगर में संचालित स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक, उत्कर्ष बैंक सहित नगर में संचालित कई बैंकों की शाखाओं की चेकिंग की. बैंक के आस-पास घूम रहे संदिग्धों की धड़-पकड़ और उपस्थित होमगार्ड की रजिस्टर की भी जांच की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details