बेतिया:पश्चिम चम्पारण (West Champaran News) जिले केसभी थानों, ओपी, अंचल, अनुमंडल और पुलिस केंद्रों में आज सद्भावना दिवस (Sadbhavna Divas) मनाया गया. इस दौरान सभी को देश की एकता, अखंडता और सद्भावना की शपथ दिलाई गई. बेतिया में एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा (SP Upendra Nath Verma) ने सभी पुलिसकर्मियों को जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी नागरिकों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने और हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेदों को बातचीत के साथ संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की प्रतिज्ञा दिलायी.
ये भी पढ़ें:सद्भावना दिवस 2021 : राजीव गांधी की आज 77वीं जयंती
बता दें कि 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है. सद्भावना दिवस भारत के 6वें प्रधानमंत्री राजीव गांधी के वर्षगांठ को याद करने के लिये मनाया जाता है. इस साल राजीव गांधी की 77वीं जयंती है. सद्भावना दिवस भारत के सभी धर्मों के बीच सामुदायिक समरसता, राष्ट्रीय एकता, शांति, प्यार और लगाव को लोगों में बढ़ावा देने के लिए हर साल मनाया जाता है.
सद्भावना का मतलब होता है दूसरों के लिये अच्छे विचार रखना. सद्भावना दिवस एक प्रतिज्ञा लेकर मनाया जाता है. सद्भावना दिवस के मौके पर पुलिस कर्मियों ने प्रतिज्ञा ली कि वे जाति, क्षेत्र, धर्म और भाषा को बिना ध्यान दिए, भारत के सभी लोगों के भावनात्मक, एकात्मकता और सद्भावना के लिये काम करेंगें. बिना हिंसा के संवैधानिक साधनों और बातचीत के माध्यम से एक-दूसरे के बीच की दूरियों को खत्म करेंगे.
ये भी पढ़ें:Bihar School Re-Opening: पहली से 8वीं तक के खुले स्कूल, बेतिया में बच्चों की उपस्थिति रही कम