बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण में पुलिस शराब माफिया के खिलाफ अभियान चला रही (Police Campaign Against Liquor Mafia In Bettiah) है. लगातार तीन दिनों से नौतन थाना पुलिस शराब कारोबारियों के खिलाफ तेजी से अभियान चला रही है. इस दौरान मंगलवार को फिर नौतन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नौतन के डबरिया बैकुठवा गांव से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक अल्टो कार को जप्त किया है. इस दौरान, पुलिस को देख शराब तस्कर फरार होने में कामयाब हो गए.
ये भी पढ़ें-Crime In Patna: मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर
गौरतलब है कि नौतन पुलिस के द्वारा विगत तीन दिनों से लगातार शराब माफिया के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है और पुलिस को सफलता भी हासिल हो रही है. पुलिस भारी मात्रा में शराब सहित ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त करने में सफलता हासिल की थी. रविवार देर शाम को दो शराब तस्करों के साथ एक बाइक को जप्त किया था. वहीं, आज नौतन पुलिस ने एक अल्टो कार से लगभग 17 कार्टून शराब को बरामद किया है.
'लगातार गुप्त सूचना के आधार पर शराब माफिया के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में नौतन के बैकुठवा गांव से भारी मात्रा में शराब के साथ एक अल्टो कार को जप्त किया गया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की दियरा रास्ते मंगलपुर होते हुए एक कार शराब की खेप लेकर मोतिहारी की तरफ जाने वाली है. त्वरित कार्रवाई करने पर कारोबारियों के साथ शराब पकड़ा जा सकता है. पुलिस सूचना के आलोक में डबरिया बैकुठवा गांव पहुंची तो पुलिस को देख दूर से ही शराब कारोबारी भागने लगे. जिसे पुलिस बल द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया. लेकिन, तस्कर भागने में सफल रहे. पुलिस शराब व कार को जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.' - सुजीत दास. प्रभारी थानाध्यक्ष