बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण में पुलिस ने शराब बरामद किया (Police Recovered Liquor in West Champaran) है. बेतिया शहर में पावर हाउस चौक के पास नगर थाना पुलिस ने शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो धंधेबाज बोरे में भरकर लगभग 2 कार्टन शराब लेकर जा रहे हैं. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए, दोनों वाइन कारोबारियों को शराब के साथ पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें-सहरसा में 352 लीटर विदेशी शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार
दो शराब तस्कर गिरफ्तार: मिली जानकारी के अनुसार, बेतिया नगर के पावर हाउस चौक के सामने शराब कारोबारियों के होने की खबर मिली थी. पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि बोरे में भरकर दो युवक शराब लेकर जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस सादे लिबास में वहां पर पहुंची. पुलिस ने जैसे ही उन्हें रोकने की कोशिश की वो, बाइक छोड़कर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें दौड़कर दबोच लिया. तलाशी के दौरान बोरे में पुलिस ने लगभग 2 कार्टन शराब बरामद किया.
शराब कारोबारियों पर पुलिस का कसता शिकंजा: नगर थाना पुलिस ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के पावर हाउस चौक पर दो युवक शराब लेकर जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की. गिरफ्तार शराब कारोबारियों की पहचान रोशन कुमार 19 वर्ष और अंकुर कुमार लगभग 17 वर्ष कुमारबाग ओपी थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस उन्हें थाने लेकर गई है और उनसे पूछताछ कर रही है.