बेतिया: जिले के साठी थाना क्षेत्र के गंगवा पोखर के बगीचे में बड़ी अपराध की योजना बनाते पुलिस ने छापेमारी कर दो अपराधियों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.
बेतिया: बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे 2 अपराधी, हथियार के साथ गिरफ्तार - पकड़े गए अपराधियों को भेजा गया जेल
साठी थाना क्षेत्र में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बड़ी घटना की योजना बनाते दो अपराधियो को पुलिस ने 2 देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, मोबाइल और बाइक के साथ पुलिस ने गिरफ्तरा किया है. वहीं फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने किया छापेमारी
देर रात दोनों अपराधी अपने साथियों के साथ साठी गांव के गंगवा पोखरा के किनारे में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की इरादे से एकत्रित हुए थे. इसी दौरान गुप्त सूचना पर वहां पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस को देख सभी भागने लगे. जिसमें से दो युवकों को पकड़ लिया गया. अंधेरे का फायदा उठा कुछ फरार हो गए. उनके पास से देसी पिस्तौल, जिंदा कारतूस, सेलफोन और बाइक बरामद किया गया है.
पकड़े गए अपराधियों को भेजा गया जेल
साठी थानाध्यक्ष राजू मिश्रा ने बताया कि दो कट्टा, दो जिंदा कारतूस, बाइक के साथ दो अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा है. पकड़े गए दोनों की पहचान भतौरा और दुमदुमवा निवासी अनुराग दुबे और अभय कुमार के रूप में किया गया है. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं छापेमारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठा कुछ बदमाश पुलिस को चकमा दे फरार होने में सफल रहे. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.