बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: पुलिस ने कसा सिकंजा, 3 चोरी की बाइक के साथ 10 चोर गिरफ्तार - आरोपियों

छापेमारी बेतिया नगर पुलिस, मझौलिया पुलिस ओर शिकारपुर पुलिस ने अलग-अलग जगह पर की थी. पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि उन्हें  गुप्त सूचना मिली थी की कुछ बदमाश वाहन चुराने और डिक्की तोड़ने की फिराक में है. पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में ये चोर पकड़े गए.

10 चोर गिरफ्तार

By

Published : Jun 17, 2019, 7:41 PM IST

बेतिया: जिले के पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने छापेमारी करते हुए 10 चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से 3 चोरी की बाइक, 2 लोडेड देसी कट्टा, 2 किलो चरस और 100 लीटर शराब बरामद किया गया है.

बता दें कि ये छापेमारी बेतिया नगर पुलिस, मझौलिया पुलिस और शिकारपुर पुलिस ने अलग-अलग जगह पर की थी. पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी की कुछ बदमाश वाहन चुराने और डिक्की तोड़ने की फिराक में है. जिसके बाद एसडीपीओ सदर पंकज कुमार रावत के नेतृत्व में नगर थाना अध्यक्ष श्रीराम सिंह और पुलिस पदाधिकारियों की एक टीम बनाई गयी.

टीम ने छापेमारी कर चोरों को पकड़ा
टीम ने वाहन जांच के दौरान दो बदमाशों को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा. वहीं इमली चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर तीन व्यक्ति बैठ कर आ रहे थे. जांच करने पर पता चला की वह बाइक चोरी की है. पकड़े गए बदमाशों के पास से एक चोरी की बाइक और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए.

10 चोर गिरफ्तार

आरोपियों से पूछताछ जारी
एसपी ने बताया कि नरकटियागंज में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. छापेमारी में पुलिस को सफलता हाथ लगी. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. इनमें से कई आरोपियों पर पहले से ही लूट के मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details