बिहार

bihar

ETV Bharat / state

टेम्पो लूटकर चालक को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने रेड हैंडेड दबोचा - अपराधी गिरफ्तार

कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर 7 वर्षों से फरार चल रहे दो शातिर अपराधियों को पूर्वी चंपारण में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी टेम्पो लूटकर उसके चालक को मौत के घाट उतार कर भाग रहे थे.

east champaran

By

Published : May 30, 2019, 3:10 PM IST

पूर्वी चंपारण: बेतिया एसपी जयंत कांत की स्पेशल टीम ने बेतिया बस स्टैंड से 4 हत्यारों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 2 अपराधी सात वर्षों से फरार चल रहे थे. दोनों को गुप्त सूचना के आधार पर एक टेम्पो से पकड़ा गया.

दरअसल, बेतिया पुलिस को जिले के गोपालपुर में रविवार को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाशों ने किसी चालक से टेंपो लूट लिया है. सूचना मिलते ही एसपी जयंत कांत के निर्देश पर पुलिस अभियान में जुट गई.

टेम्पो में धरे गए अपराधी
इसी क्रम में बस स्टैंड के समीप एक टेम्पो को पुलिस ने रोका. पीछे बैठा एक युवक जिसका नाम फरमान मियां है कूदकर भागने का प्रयास करने लगा. उसे पकड़ने पर वह खून से लथपथ पाया गया. जिसके बाद टेम्पो चला रहे उसके बड़े भाई अरमान मियां को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

ड्राइवर को मार, ऑटो लेकर हो रहे थे फरार
एसपी ने बताया कि मोतिहारी स्टेशन से 4 बदमाश एक टेम्पो रिजर्व कर सुगौली के लिए निकले थे. इसी क्रम में मोतिहारी-छपवा के बीच वनसप्ति माई स्थान के समीप बदमाशों ने चालक की हत्या कर दी और शव को वहीं सड़क के किनारे फेंक कर बेतिया की तरफ भाग निकले. इससे पहले कि वे भागने में सफल हो पाते पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.

गिरफ्तार अपराधी

कबूला गुनाह
पकड़े गए बदमाशों में से चालक की हत्या करने के क्रम में एक की हाथ की नस कट गई थी. पुलिस की निगरानी में उसे एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूछताछ में दोनों अपराधी भाइयों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने टेम्पो लूट ली और चालक की हत्या कर दी. साथ ही, इस घटना में अन्य लोग भी शामिल हैं. पकड़े गए अपराधियों से तीन देसी कट्टा, चार मोबाइल और लूटी गई एक टेम्पो बरामद की गई है.

7 वर्षों से फरार थे दोनों शातिर
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सुगौली थाने के स्थानीय मीरटोली के मीर मकसूद और बेतिया के मनसा टोला के जमशेद आलम को गिरफ्तार कर लिया. इनमें फरमान मियां और अरमान मियां 7 वर्षों से बेतिया मोतिहारी से कई मामलों में फरार चल रहे थे. पूरी घटना को लेकर बेतिया और मोतिहारी पुलिस संपर्क में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details