बेतिया:साठी थाना पुलिस शराब कारोबार मामले में फरार चल रहे तस्कर को उसके घर से गिरफ्तार किया है. शराब के अवैध धंधे के मामले में वह नामजद आरोपी था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फरार तस्कर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव स्थित अपने घर पर छिपा है. उसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी कर उसे धर दबोचा.
गिरफ्तार तस्कर की पहचान शंभू मुखिया के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, काफी समय से वह शराब के अवैध कारोबार में लिप्त था. पुलिस को उसके पास से शराब भी बरामद हुए थे. लेकिन वह मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा था. साठी थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा ने उसकी गिरफ्तरी की पुष्टि की.