बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: डांसर के साथ ठुमका लगाकर शराब पी शामियाने में.. वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस पकड़ ले गई थाने में - bihar news

बेतिया में एक दादा को शराब पीकर नाचना महंगा (Drunker Old Man Danced in Bettiah) पड़ गया. बुजुर्ग दादा अपने पोते की छठिहार में शराब की बोतल लेकर आर्केस्ट्रा नर्तकी के साथ नाच रहे थे. किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर डीजीपी को भेज दिया जिसके बाद उनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

शराबी दादा को पुलिस ने गिरफ्तार किया
शराबी दादा को पुलिस ने गिरफ्तार किया

By

Published : Jan 30, 2022, 8:53 PM IST

बेतिया:बिहार के पश्चिम चंपारण में शराबी दादा को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Police Arrested Drunker in West Champaran) है. नरकटियागंज में पोते के छठिहार में शराब की बोतल लेकर आर्केस्ट्रा डांसर के साथ ठुमके लगाना एक दादा को महंगा पड़ गया. उनका, वीडियो वायरल हो गया और यह मामला डीजीपी तक पहुंच गया. डीजीपी के आदेश पर शिकारपुर पुलिस ने सैदपुर गांव निवासी रमेश साह को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-बिहार में फिर पकड़ौआ विवाह: बहन के ससुराल गया था युवक, जबरन शादी कर थमा दी दुल्हन

मिली जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि बुजुर्ग सिर पर शराब की बोतल रखकर डांस कर रहे हैं. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि घटना 16 जनवरी की है. सैदपुर गांव में रमेश साह के पोते का छठिहार था जिसमें रमेश साह डांसर के साथ और सिर पर शराब की बोतल लेकर डांस कर रहे हैं जिसका वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो संज्ञान में आने के बाद डीजीपी कंट्रोल रूम से मामले में निर्देश मिलते ही जांच की गई और मामला सत्य पाए जाने पर रमेश साह को गिरफ्तार कर लिया गया.

वहीं, मामले में डीजे संचालक बिट्टू तिवारी को भी नामजद किया गया है. क्षेत्र में चर्चा है कि उस पार्टी में कई चर्चित चेहरे भी शामिल हुए थे. मगर, अधिकांश लोगों के निकल जाने के बाद रात में रमेश साह पार्टी का जश्न मनाने लगे और उस कार्यक्रम में शामिल किसी ने वीडियो को वायरल कर दिया. फिर, मामला डीजीपी तक पहुंचा गया. थानाध्यक्ष अजय कुमार का कहना है कि, मामले में डीजीपी की ओर से जांच कर कार्रवाई का निर्देश मिलते ही शराबी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ऐसे मामलों में दोषी बख्शे नहीं जाएंगे.

गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) है. इसके बावजूद सूबे में शराब तस्करी का खेल जारी है. पुलिस शराब के धंधेबाजों पर नकले कसने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. लेकिन, शराब तस्कर धड़ल्ले से शराब बेच रहे हैं. पीने वाले शराब खरीदकर पी रहे हैं. बता दें कि अप्रैल 2016 में बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) लागू किया गया था. तमाम राजनीतिक दलों ने प्रस्ताव का समर्थन किया था. अब शराबबंदी लागू हुए 6 साल बीत चुके हैं लेकिन अभी भी बिहार में शराब पीने के मामले कम नहीं हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें-नालंदा में खेत से युवती का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

ये भी पढ़ें-बड़ी लापरवाही : ना गाड़ी मिली, ना भाड़ा.. 4 कैदियों को पेशी के लिए 21 किलोमीटर पैदल लेकर कोर्ट पहुंची पुलिस

बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टोल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details